बिहार ब्रेकिंग-रविशंकर शर्मा-पटना ग्रामीण
बाढ़ अनुमण्डल में लिपी सिंह के जाने के बाद एक महीने से अधिक बीत चुके और अबतक अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी का पद रिक्त है। फतुहा के अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी फिलवक्त प्रभार में हैं। और इस कारण अपराधी एकबार फिर सिर उठाने लगे हैं बीते दो सप्ताह में दो हत्याकांड के साथ आज एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया गया है जिससे अनुमण्डल के लोग एक बार फिर से दहशत में हैं। बताया जाता है कि पेट्रोल पंप के मालिक से 8 लाख 74 हजार की लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। मामला बाढ़ के एनएच 31 काजीचक मुहल्ला स्थित कुलेश्वर पेट्रोल पंप के मालिक फुलेश्वर प्रसाद से ₹8 लाख 74000 की लूट से जुड़ा है।
प्राप्त सूचना के अनुसार हथियारबंद बदमाशों ने संध्या 7:30 के आसपास जब पेट्रोल पंप मालिक फुलेश्वर प्रसाद अपने ड्राइवर के साथ फोर व्हीलर में बैठकर पैसे से भरा हुआ थैला लेकर घर के लिए रवाना हुये कि पूर्व से रेकी कर रहे 3 की संख्या में बाइक सवारों ने उनका पीछा किया और सवेरा एवं नीलम सिनेमा हॉल के बीच के इलाके में जाकर बाइक से ओवरटेक कर वाहन को रोक दिया और ड्राइवर से गाड़ी का चाबी छीनकर पीछे बैठे फुलेश्वर प्रसाद से पैसे से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। घटना को इतनी तेजी से बदमाशों ने अंजाम दिया कि कोई समझ भी नहीं पाया।
पीड़ित ने जब इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की छानबीन में जुट गई पुलिस फिलहाल सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों का फुटेज तलाशने के प्रयास में जुटी हुई है साथ ही कई जगह पर छापेमारी भी कर रही है लेकिन अभी तक बदमाशों का कोई अता पता नहीं चला है। उल्लेखनीय है कि फुलेश्वर पेट्रोल पंप के मालिक के साथ पहले भी लूट की घटना हो चुकी है।