सेंट्रल डेस्कः यूपी की सियासत में इनदिनों मुलायम सिंह यादव और शिवपाल सिंह यादव के बयानों की खूब चर्चा है। कभी समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता रहे और आजकल हाशिये पर चल रहे शिवपाल सिंह यादव का दर्द छलक उठा, उन्होनें कहा कि हम चाहते हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव में साथ मिलकर चुनाव लड़े, डेढ़ साल से सड़क पर हूँ लेकिन पार्टी ने कोई जिम्मेदारी नहीं दी है। इटावा मे आज फ्रेन्ड्स कालोनी मे शिवपाल ने अपनी बहन से राखी बँधवाने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हम चाहते हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव में साथ मिलकर चुनाव लडें, मैं डेढ़ साल से सड़क पर हूँ पार्टी ने मुझे अभी तक कोई जिम्मेदारी नहीं सौंपी है।पार्टी नेता मुलायम सिंह यादव के बारे में उन्होंने कहा कि हम तो हमेशा से ही उनकी इज्जत करते आए हैं, जो लोग उनकी इज्जत नहीं करते उन्हें इज्जत करनी चाहिए। साथ मिल कर चुनाव लड़ने से जनमानस मे अच्छा प्रभाव पडता है लेकिन इंतजार करते-करते डेढ़ साल गुजर गया है और कितना इंतजार करें