टीएमएच के विशेषज्ञों ने कैंसर की रोकथाम एवं जागरूकता के लिए शिविर लगाया। स्थानीय सांसद सह केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे की पहल पर कैंसर जैसी बीमारी को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए शिविर आदि का आयोजन किया जा रहा है।
बिहार ब्रेकिंग
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे की विशेष पहल पर कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में विश्व कैंसर दिवस के मौके पर डुमराव में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल वाराणसी द्वारा डुमराव नगर परिषद में वार्ड पार्षद स्टाफ और अन्य कर्मियों की जांच की गई। उन्हें कैंसर के प्रति जागरूक किया गया। रोकथाम के उपाय बताए गए। किस तरह वह जागरूक होकर दूसरों में जागरूकता ला सकते हैं। इसके लिए विशेष टिप्स दिया गया।
कैंसर की रोकथाम के लिए जागरूकता जरूरी: केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री चौबे
नई दिल्ली में आईएचडब्ल्यू काउंसिल द्वारा विश्व कैंसर दिवस पर आयोजित कैंसर सम्मिट 2020 को संबोधित करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय कैंसर की रोकथाम एवं जागरूकता के लिए कार्यक्रमों का संचालन कर रहा है। इसके अंतर्गत कैंसर जैसी घातक बीमारी की रोकथाम के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। बेहतर इलाज के लिए राष्ट्रीय कैंसर संस्थान झज्जर हरियाणा में स्थापित की गई है। साथ ही कोलकाता में चितरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान में दूसरे कैंपस की स्थापना भी इसी दिशा में उठाए गए कदमों में से एक है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत विभिन्न केंद्रों का उपचार भी उपलब्ध कराया गया है।