बिहार ब्रेकिंग-रवि गुप्ता-लातेहार
प्रखंड मुख्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिसर में आज प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एस के सुबोध द्वारा 10 फरवरी को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की सफलता को लेकर प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी सेविका व सहियाओ लोगों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की सफलता को लेकर चलाए जाने वाली कार्यक्रम की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण शिविर में कृमि से होने वाले नुकसान व इसके बचाव के रास्ता बताया गया।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि शिविर में बताया कि 1 से 19 वर्ष के बच्चों के बीच इसके बचाव हेतु एबेंडाजोल दवा का वितरण किया जाएगा। 10 फरवरी को प्रखंड के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों विभिन्न विद्यालयों के बच्चों के बीच दवा की वितरण किया जाएगा ताकि इस बीमारी से लोगों का बचाव किया जा सके।शिबिर में स्वास्थ्य कर्मी सेविका सहायिका समेत सभी उपस्थित थे ।