अहमदाबाद। सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपाेर्ट के घरेलू टर्मिनल-1 पर 11 हजार वर्ग फीट एरिया में गिर जंगल और वहां बसे जानवरों की प्रतिकृति(रेप्लिका) बनाई गई है। इसे ‘द गिर’ नाम दिया गया है। अब एयरपोर्ट पर यात्री गिर के शेरों की दहाड़ सुन सकते हैँ।एशियाई शेरों से एयरपोर्ट पर गुजरात की पहचान को प्रतिबिंबित करने के लिए मंगलवार को अहमदाबाद के सांसद परेश रावल और रिलायंस के कॉपोर्रेट अफेसर्स विभाग के ग्रुप प्रेसिडेंट परिमल नथवानी द्वारा एयरपोर्ट डायरेक्टर मनोज गंगल सहित अथॉरिटी के अधिकारियों की मौजूदगी में लोकार्पण किया गया। देश में पहली बार किसी एयरपोर्ट पर इस प्रकार एशियाई शेरों के साथ जंगल की प्रतिकृति बनाई गई है। जिसमें शेरों के अलावा चीता, बाघ, चीतल, अजगर आदि की तस्वीरें हैं। गिर जंगल सूखी घास से घिरा हुआ है। सूखी घास का उपयोग कर जंगल जैसा माहौल बनाया गया है। इसे पारदर्शी कांच के जरिए डोमेस्टिक टर्मिनल में एराइवल और डिपार्चर दोनों ओर से देखा जा सकता है।