बिहार ब्रेकिंग-रविशंकर शर्मा-पटना ग्रामीण
शनिवार को बाढ़ के माउंट लिटेरा स्कूल में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन अनुमंडलाधिकारी बाढ़ सुमित कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों एवं कला कौशलों का प्रदर्शन कर दर्शकों को आनंदित कर दिया। विजेता टीम को पुरस्कार प्रदान करने का उपविजेता टीम को प्रोत्साहित करते हुये अनुमंडलाधिकारी ने कहा कि हारने वाला भविष्य का विजेता होता है इसलिये हतोत्साहित होने की जरा भी जरूरत नही है।
बस आपमे जीत की ललक बनी रहनी चाहिये और इसके लिये सतत मेहनत करते रहना चाहिये, यही जीत का मूल मंत्र है। इस दौरान तमाम विद्यार्थियों के माता पिता भी मौजूद रहे जिससे दर्शकों की संख्या काफी अच्छी नजर आई। वैसे भी एसडीएम सुमित कुमार के बारे में कहा जाता है कि वे सामाजिक, शैक्षणिक और स्पोर्ट्स सम्बन्धी गतिविधियों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हैं। लोग उनके व्यवहार और स्वभाव के कारण उन्हें अनुमंडलाधिकारी से अधिक समाज सेवी समझते हैं।