बिहार डेस्कः पटना में 9 पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। इनपर सख्त कारवाई करते हुए इन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। इन न पुलिसकर्मियों में 2 इंस्पेक्टर हैं और 7 सिपाही है।ं दरअसल मामला कुछ यूं है कि रविवार की शाम चार बजे से छह बजे तक पूरे शहर में वाहन चेकिंग के लिए पुलिस मुख्यालय से आदेश हुआ था. इस दौरान कंकड़बाग थाने में तैनात अजय कुमार व चार सिपाहियों की ड्यूटी आरएन सिंह मोड़ पर लगायी गयी थी. इन्हें वाहन चेकिंग करना था. लेकिन यह लोग वहां पर गप्प मार रहे थे. एसएसपी मनु महाराज इस दौरान चेकिंग का जायजा ले रहे थे. सिटी एसपी ईस्ट राजेन्द्र कुमार भील ने बाईपास थाने के चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. इन पर वाहन चेकिंग में लापरवाही बरतने का आरोप है. दअरसल पटना सिटी की तरफ जाने के क्रम में सिटी एसपी ईस्ट फोरलेने होते हुए बाइपास थाना मोड़ के पास पहुंचे थे. फोरलेन से पटना साहिब रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क के मोड़ पर ही पुलिस वालों की ड्यूटी लगी हुई थी. ड्यूटी पर बाइपास थाना में पोस्टेड सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह और तीन सिपाही थे. बिहार पुलिस हेडक्वार्टर से मिले आदेश के अनुसार इन पुलिस वालों को रास्ते से गुजरने वाली गाड़ियों को चेक करना था. लेकिन इन लोगों ने ऐसा नहीं किया. ऑन ड्यूटी ये पुलिस वाले मोबाइल ऑपरेट करने और आपस में बात करने में जुटे थे. उसी बीच सिटी एसपी ईस्ट मौके पर पहुंच गए. तभी लापरवाह पुलिस वालों को ऑन स्पॉट ही सस्पेंड कर दिया. सिटी एसपी ईस्ट के अनुसार लापरवाह इन पुलिस वालों से भी स्पष्टीकरण मांगा जाएगा. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर इनके खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई की जायेगी.