बिहार ब्रेकिंग-रवि कुमार गुप्ता-लातेहार
केंद्र सरकार देश के गाँव-गाँव मे बिजली उपलब्ध कराने की बात करती है। लेकिन लातेहार जिले के बरवाडीह प्रखंड के मुरु गाँव कई ऐसा टोला व कस्बा है, जहाँ आज भी लोग ढिबरी युग में जीने को विवश है। बताते चले कि बरवाडीह प्रखंड के उकामाड़ के अतिसुदुरवर्ती गाँव मरु के बहेराटाड़, नौखिल, खुदीडुमर, पंचफ़ेड़ी, मझियस टोला के लोग आज भी अंधेरे में रहने को विवश है। जबकि दीनदयाल उपाध्याय विधुतीकरण योजना के तहत विद्युत आपूर्ति किया जाना हैं, लेक़िन अभी तक गाँव मे विद्युत आपूर्ति बहाल नही की गई हैं।
सालभर पहले ही विद्युत आपूर्ति के पोल गाड़ा गया तथा तार भी खिंची जा चुकी है, लेक़िन ये भी केवल हाथी के दाँत साबित हो रहे है। इस संबंध में ग्रामीणों के कई बार बिजली विभाग को मौखिक रूप से इसकी जानकारी दी गई थी, पर आज तक विद्युत आपूर्ति को लेकर कोई समाधान नही हो पाया। जिसे लेकर आज शुक्रवार को ग्रामीणों ने माले नेता कन्हाई सिंह के नेतृत्व में उपरोक्त मामले की गंभीरता से लेते हुए महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता विद्युत आपूर्ति क्षेत्र को द्वारा संबंधित अधिकारी, बिजली विभाग बरवाडीह के माध्यम से लिखित रूप आवेदन देकर अवगत कराया गया। जिसकी एक कॉपी प्रबंध निर्देशक बिजली वित्तरण निगम लिमिटेड, राँची को भी प्रेषित की गई।
इस संदर्भ में माले नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता कन्हाई सिंह ने कहा ग्रमीणों द्वारा दिये गए आवेदन के 20 दिनों के अंदर संबंधित विभाग इस ओर कोई ठोस व सकारात्मक पहल नही करता है, तथा विद्युत आपूर्ति नही की जाती है तो भाकपा माले के झंडे के नीचे ग्रामीण बाध्य होकर बरवाडीह बिजली विभाग कार्यालय घेराव करेंगे जिसकी जबाबदेही पूर्ण रूप से बिजली विभाग की होगी।