बिहार डेस्कः तेजस्वी यादव प्रत्यक्ष तौर पर लालू यादव के राजनीतिक वारिस हैं। लालू ने उन्हें अपनी विरासत सौंपी है। विरासत में मिली सियासत की जिम्मेवारियों को तेजस्वी बखूबी संभाल भी रहे हैं और बेहद मुखर और आक्रमक तेवरों के साथ सरकार पर हमलावर होते हैं। लेकिन लालू परिवार में विरासत का यह सवाल एक बार फिर खडा हो गया है क्योंकि तेजस्वी यादव जांच की आंच में झुलस रहे हैं। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के खिलाफ चार्जशीट दायर हो चुकी है। जिन धाराओं में तेजस्वी पर सीबीआई के बाद ईडी ने भी चार्जशीट पेश किया है, उससे असर का अंदाजा तो लगाया ही जा सकता है। राजद के मुख्यमंत्री प्रत्याशी तेजस्वी को अगर सजा हो जाती है तो सवाल उठना लाजिमी है कि पार्टी की कमान किसके हाथ में होगी? चर्चाएं शुरू भी हो गई हैं कि तेजस्वी के बाद कौन?राज्यसभा सांसद मीसा भारती खुद जांच एजेंसियों के दायरे में हैं। लालू-राबड़ी की अन्य छह बेटियों को शादी के बाद बिहार की राजनीति से ज्यादा वास्ता नहीं रह गया है। तेजस्वी अभी अविवाहित हैं। ऐसे में चर्चाओं का फोकस और दारोमदार तेज प्रताप और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय पर टिक जाता है।