बिहार ब्रेकिंग-रविशंकर शर्मा-पटना ग्रामीण
बाढ़ अनुमण्डल में सहायक पुलिस अधीक्षक के रुप में अतुलनीय योगदान देने वाली आईपीएस लिपी सिंह को पूरे अनुमण्डल के गणमान्य नागरिकों ने नम आँखोँ से मुंगेर एसपी के रूप में विदाई दी। अपनी कार्यशैली से लेडी सिंघम की ख्याति अर्जित कर चुकी लिपी सिंह आम जनता के लिये पूरे कार्यकाल के दौरान सर्व सुलभ रहीं तो अपराधियों के लिये दुर्गा बनी रहीं। और इसीलिए लोगों ने इन्हें लेडी सिंघम कहना शुरू कर दिया। लिपी सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान खुद को खुदा और सुरमा समझने वाले दर्जनों अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया और अनुमण्डल में कानून का राज्य स्थापित कर दिया।
उनके इस कार्य के सभा मे उपस्थित सभी दलों के नेताओं समेत पदाधिकारियों और आम जनता ने उन्हें शब्दों और पुष्पों से सम्मानित किया। साथ ही पुनः पटना की ग्रामीण एसपी या एसएसपी बनकर वापस आने की कामना की। अध्यक्षीय भाषण के दौरान अनुमंडलाधिकारी सुमित कुमार ने कम शब्दों में गागर में सागर समेट दिया। तो वहीं हमारे विशेष संवादाता रविशंकर शर्मा ने उन्हें बुके देकर सम्मानित किया। अंत मे लिपी सिंह भी भावुक हो गई और कहा कि बाढ़ के कार्यकाल और बाढ़ में मिले प्यार को वे कभी नही भूल पाएँगी।