
नासिक (महाराष्ट्र).नासिक से 25 किमी दूर निफाड तहसील के वावी ठुशी में बुधवार सुबह 11 बजे एक सुखोई-30 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान के दोनों पायलटों ने पैराशूट के जरिए अपनी जान बचाई। विमान एक खेत में जा गिरा। हादसे वाली जगह से कुछ ही दूरी पर किसान काम कर रहे थे। सभी बाल-बाल बच गए। दोनों पायलट को मामूली चोटें आई हैं। डिफेंस के प्रवक्ता ने बताया कि विमान हिंदुस्तान एरोनॉटिकल लिमिटेड का अंडर प्रोडक्शन एयरक्राफ्ट था। उधर, एक अफसर ने समाचार एजेंसी को बताया, “नासिक एयरक्राफ्ट डिवीजन में बना यह पहला सुखोई विमान था। इसे इसी साल तैयार किया गया था। जल्द ही भारतीय नौसेना में शामिल किया जाना था।”
