बिहार ब्रेकिंग-रविशंकर शर्मा-पटना ग्रामीण
वैश्विक जलवायु परिवर्तन के मद्देनजर बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार द्वारा शुरू की गई जल जीवन हरियाली यात्रा के तहत हर जिले में एक जलाशय को चिन्हित कर वहाँ जल संरक्षण, वृक्षारोपण औऱ सौंदर्यीकरण की सराहनीय योजना चलाई जा रही है। इसके तहत पटना में मोकामा नगर परिषद स्थित मारहो पोखर को चिन्हित किया गया था जो अब सज धज कर पूरी तरह तैयार है। अब बस मुख्यमंत्री के आगमन का इंतजार है।
पोखर को इस तरह सजाया गया है कि लोग कह रहे हैं नया साल में पिकनिक यहीं मनाया जायेगा। बच्चों के लिये कई झूले लगाये गये हैं तो मोर्निंग वॉक से थकने के बाद बेंच की भी व्यवस्था की गई है। तालाब में बत्तख भी डाले गये हैं और मछलियाँ तो पहले से ही थी। पोखर के चारो तरफ किनारे पर टहलने के लिये पेवर ब्लॉक से फुटपाथ का इंतजाम भी किया गया है। और अंतिम तैयारी का जायजा लेने जिलाधिकारी कुमार रवि, एस एस पी गरिमा मलिक, DDC सुहर्ष भगत, अनुमंडलाधिकारी सुमित कुमार, ASP लिपी सिंह समेत पूरा प्रशासनिक अमला पोखर पर मौजूद नजर आया। जिलाधिकारी ने बताया कि हेलिपैड पूरी तरह बनकर तैयार है अब बस सीएम के आगमन का इंतजार है। मोकामा के लोग भी इस आशा में सीएम के स्वागत को तैयार हैं कि सीएम आयेंगे तो टाल समस्या और राजेंद्रसेतु पर मालवाहक वाहनों के बंद होने से उत्पन्न बेरोजगारी की समस्या का समाधान साथ लेकर आएंगे।