कमिटी के लोगों एवं स्थानीय प्रशाशन ने मानव श्रृंखला बना कर फसे लोगो को सुरक्षित निकाला
बिहार डेस्क-रोहतास-कुमार बिपिन
रोहतास- शनिवार की शाम तुतला फाल पर झरना का पानी का प्रवाह अचानक बढ़ जाने से कई श्रद्धालु फंस गए। पर्यटकों के फंसे होने की सूचना पाते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच कमिटी के लोगों के साथ राहत कार्य चलाया और फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला। कमिटी के सदस्य वरुण, विकास चौहान, उपेंद्र सिंह ने बताया कि शाम 3 बजे अचानक झरना में जलप्रवाह काफी तेज हो गया और नदीं में जलस्तर बढ़ने लगा। पानी इतना बढ़ गया कि रास्ता ही जलमग्न हो गया जिससे झरने पर नहाने गए व मन्दिर में पूजा करने गए लोग उधर ही फंस गए। किसी तरह मौके पर मौजूद लोग पुलिस प्रशासन व कमिटी के लोगों को सूचित किये। सूचना पाते ही कमिटी व प्रशासन के लोग धाम पर पहुंचे व रस्सा आदि लेकर नदी में उतर गए। मानव श्रृंखला बना कर एक दूसरे का हाथ पकड़ नदी में खड़े हो गए व बारी बारी से एक एक श्रद्धालु नदी के उस पार से इस पार आते गए। डेढ़ घण्टे में फंसे सभी पर्यटकों को इस पर कर दिया गया। पर्यटकों ने सुरक्षित निकलने के बाद कमिटी के लोगों को धन्यवाद दिया। प्रशासन ने फॉल पर पहुँचने वाले पर्यटकों से आग्रह किया कि बरसात के दिनों में जलस्तर बढ़ने की आहट मिलने पर आगे न जाये।