बिहार ब्रेकिंग
मंगलवार की रात गाड़ी संख्या 12577 बागमती एक्सप्रेस बर्निंग ट्रेन होने से बच गई। बताया जा रहा है कि बरूना रेलवे स्टेशन के बाद से ट्रेन में ब्रेक फाइंडिंग होने लगी और बक्सर आते-आते ट्रेन के निचले हिस्से में आग लग गई। जैसे ही ट्रेन बक्सर प्लेटफार्म पर रूकी ट्रेन में सवार यात्रियों में उतरने की होड़ मच गई। अफरा-तफरी के आलम में उतरने के दौरान कुछ लोग जख्मी हो गए। इससे नाराज रेल यात्रियों ने प्लेटफार्म पर हंगामा किया। हालांकि जैसे ही ट्रेन के फॉल्ट की सूचना लगी कैरेज विभाग ने आग पर काबू पा लिया।
बताया जा रहा है कि जब बागमती एक्सप्रेस ट्रेन बरूना स्टेशन से बक्सर की ओर निकली तब ट्रेन के गार्ड एस एन मिश्रा ने पाया कि ट्रेन झटका लेने लगी है। उन्होंने तत्काल ही बक्सर स्टेशन पर गाड़ी में हो रही ब्रेक फाइंडिंग की सूचना वॉकी-टाकी से दी। ट्रेन के बक्सर पहुंचते ही आग की लपटें S6 बोगी के नीचे फैलने लगीं, लेकिन कैरेज विभाग की तत्परता ने आग बुझाने वाले उपकरण से आग बुझाई गइ और तकनीकी खामियों को दुरुस्त किया। तब जाकर थोड़ी देर बाद ट्रेन आगे बढ़ सकी और यात्रियों ने राहत की सांस ली।