बिहार ब्रेकिंग
निर्भया कांड के एक आरोपी ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल की है। आरोपी अक्षय की पुनर्विचार याचिका में अजीबो गरीब दलील देते हुए फांसी की सजा पर पुनर्विचार करने की मांग की गई है। अक्षय की तरफ से दाखिल याचिका में कहा गया है कि दिल्ली में लोग पहले ही प्रदूषण से मर रहे हैं वैसे में उसे फांसी देने की क्या जरूरत है।
साथ ही अक्षय के वकील ने कहा है कि अक्षय गरीब और कमज़ोर तबके से है। रिव्यू पेटिशन दाखिल करने में हुई देरी पर ध्यान नहीं देना चाहिए. हमारी कोशिश बेगुनाह को बचाने की है। 9 जुलाई 2018 को सुप्रीम कोर्ट विनय, पवन और मुकेश की पुनर्विचार याचिका खारिज कर चुका है। तब अक्षय ने याचिका दाखिल नहीं की थी।