न्यूज़ डेस्क-नोएडा
आरडबल्यूए नोएडा सैक्टर-56 और स्थानीय लोगों ने स्वच्छ भारत के लिए लिया संकल्प
स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड और ग्रामीण विकास ट्रस्ट नोएडा के संयुक्त तत्वावधान में आज नोएडा सैक्टर 56 में स्वच्छता अभियान सह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। ज्ञात हो की पिछले कई महीनों से स्वच्छता जागरूकता अभियान का आयोजन भारत पेट्रोलियम और ग्रामीण विकास ट्रस्ट के द्वरा देश के अलग-अलग हिस्से में किया जा रहा है। इस अभियान के तहत लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक और प्लास्टिक के प्रयोग से होने वाली हानियों के संबंध में अलग-अलग गतिविधियों के द्वारा जागरूक किया जा रहा है। आज सैक्टर-56 में हजारों की संख्या में स्थानीय लोगो ने स्वच्छता के लिए एक साथ ‘’न कचड़ा करेंगे और न करने देंगे” शपथ लिया।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण विकास ट्रस्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अलभ सिन्हा सहित भारत पेट्रोलियम से ललित वत्स (जेनरल मैनेजर नॉर्थ इंडिया) बी वी गोखले चीफ मैनेजर (सीएसआर भारत पेट्रोलियम) समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों ने लोगों को स्वच्छता के प्रति विशेष ध्यान देने की बात कही । ग्रामीण विकास ट्रस्ट के मुख्य महाप्रबंधक एस भट्टाचार्य ने बताया की हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना संपूर्ण स्वच्छ भारत का है जिसे ग्रामीण विकास ट्रस्ट ने शुरुआत के दिनों से ही साथ दिया है, हम निरंतर इस अभियान को और मजबूत बनाने के दिशा में प्रयासरत हैं, और हमें उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास है की स्वच्छ भारत का सपना एक दिन जरूर साकार होगा। मीडिया से बात करते हुये भारत पेट्रोलियम की ओर से ललित वत्स (जेनरल मैनेजर नॉर्थ इंडिया) ने बताया की एक समृद्ध भारत तभी बन सकता है जब देश का हर एक नागरिक स्वच्छता के प्रति जागरूक हो। हम लगातार लोगों को यह जागरूक करने में लगें हैं की वो थोड़ी सी सावधानी बरत कर जीवन में आने वाले स्वच्छता संबंधित कई मुश्किलों से खूद को और आस-पड़ोस के लोगों को बचा सकते हैं। हम सबको एक साथ जुड़कर सम्पूर्ण देश को स्वच्छ बनाना होगा, हमे खुशी है की आज धीरे-धीरे हीं सही जागरूक हो रहे हैं।