अखिल भारतीय मारवाडी महिला संगठन के द्वारा वितरण किया गया ट्राय साइकिल
बिहार डेस्क-सुमित कुमार-बेगूसराय
अखिल भारतीय मारवाडी महिला सम्मेलन बिहार प्रदेश तेघड़ा शाखा के द्वारा शिवकुमार केजरीवाल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में दो दर्जन विकलांग निस्सहाय लोगों के बीच ट्राय साइकिल का वितरण किया गया। कार्यक्रम में शकुन्तला केजरीवाल ने कहा कि संगठन के द्वारा गरीब निस्सहाय और जरूरतमंद की सेवा ही हमारा उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि संगठन के सदस्य सौरभ केजरीवाल और एकता केजरीवाल के पुत्र रत्न की प्राप्ति पर संगठन के द्वारा गरीब निस्सहाय विकलांग के बीच ट्राय साइकिल के वितरण कर सेवा किया गया है।
तेघड़ा गौशाला केे सचिव शिवकुमार केजरीवाल ने कहा कि पैर से लाचार विकलांगो के बीच ट्राय साईकिल वितरण कर एक प्रयास किया गया है जो ट्राय साइकिल के माध्यम से अपना दैनिक कार्य कर सके। बेतिया नगर परिषद अध्यक्ष गरीमा देवी शिकारिया ने विकलांग लोगों को ट्राय साइकिल एवं मिठाई देकर सम्मानित किया। मौके पर निर्वाचन पदाधिकारी अनिल तिवारी, वार्ड सदस्य कन्हैया कुमार, अर्चना केजरीवाल, मीनू कलोठिया, राकेश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, प्रदीप राजगरीया, अनिल भारतीया, भोलेनाथ सिकारिया, आदित्य बरौलिया, पियुष तुल्सयान, ज्ञान सिघानिया, रेजीता केजरीवाल, मनीष केजरीवाल, किशन माखडीया सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।