बिहार डेस्क-रजनीश सिंह-मधेपुरा
पूर्व मुख्यमंत्री बी पी मंडल के 100वीं जयंती पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्यमंत्री मंगल पांडे मधेपुरा एक समारोह में पहुंचे लेकिन मंच से बिना संबोधन के वापस लौट गए। मधेपुरा के मुरहो गांव में रविवार को मुख्यमंत्री और स्वास्थ्यमंत्री हेलीकॉप्टर से जयंती समारोह में पहुंचे। दोनों ने मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और पूर्व मुख्यमंत्री के ऊपर लिखी एक किताब ‘पिछड़े के मसीहा’ का विमोचन किया। कार्यक्रम में शामिल होने आई भीड़ मुख्यमंत्री के भाषण का इंतजार कर रही थी तभी मंच से सभा समाप्त करने की घोषणा कर दी गई। सभा समाप्त करने की घोषणा से भीड़ हंगामा करने लगी और सभास्थल से चले गए। मामले में स्थानीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि बी पी मंडल को भारतरत्न मिलनी चाहिए। लेकिन मुख्यमंत्री के संबोधन को लेकर कोई जवाब उनके पास नहीं था। राजनीतिक गलियारों में मुख्यमंत्री के संबोधन नहीं करने को लेकर तरह तरह के चर्चाएं शुरू हो गया है।