बिहार डेस्क-पटना
अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच ने आगामी तीस अगस्त को पूर्वांचल बंदी का आह्वान किया है। भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि भूमिहार ब्राह्मण एवं सवर्ण समाज को समान अवसर व आर्थिक उन्नयन के लिए विभिन्न स्तरों पर आरक्षण का लाभ दिया जाना चाहिए, संसद मार्ग दिल्ली थाना में विगत दस अगस्त को राजनीति से प्रेरित हो कर बारह लोगों पर देशद्रोह और हरिजन एक्ट के प्राथमिकी को वापस लिया जाए, प्रोन्नति में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दिए जा रहे आरक्षण को तत्काल वापस लिया जाए, हरिजन एक्ट जैसे कानून को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए एवं सवर्ण आयोग को संवैधानिक दर्जा देते हुए उसका नए सिरे से गठन किया जाए। इन्हीं सब मांगों को लेकर भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के द्वारा आगामी तीस अगस्त को पूर्वांचल भारत को बंद किया जाएगा। साथ ही उन्होंने विभिन्न सवर्ण संगठनों से भी बंद को सफल बनाने के लिए बंद में भाग लेने का आह्वान किया।