बिहार ब्रेकिंग-रवि कुमार गुप्ता
बरवाडीह प्रशासन के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव का प्रथम चरण जो 30 नवम्बर को होना है उसे देखते हुये बरवाडीह प्रशासन पूरी तरह करम कस चुकी है। इसकी के संदर्भ में बरवाडीह से बाहर जाने वाली बरवाडीह-मेदिनीनगर मार्ग, बरवाडीह-छिपादोहर मार्ग, बरवाडीह-मंडल मार्ग एवं बरवाडीह -हुटार-मायापुर सड़क मार्ग पर बेरिकेटिंग कर शहर में आने एवं जाने वाली सभी प्रकार की वाहनों की जांच पूरी सतर्कता के साथ कि जा रही है।
वाहनों की जांच के दौरान गाड़ी की डिक्की के साथ -साथ चालक का ड्राविंग लाइसेंस, गाड़ी का मुलप्रमाण, गाड़ी के इंश्योरेंसन पेपर के साथ सभी कागजातों की जाँच पूरी सख्ती के साथ किया जा रहा है ताकि चुनाव के दौरान किसी भी अप्रिय घटना न हो।अवैध रूप से पैसे का लेनदेन एवं चुपचुप तरीके से चुनाव को प्रभावित करने वाले कोई भी साजोसामान क्षेत्र में प्रवेश ना करे। इसके लिये बरवाडीह प्रशासन दिन रात एक कर समाज एवं नागरिकों के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह कर रही है। जिसकी देख रेख स्वयं थाना प्रभारी एवं बरवाडीह अंचलाधिकारी अपनी निगरानी में कर रहे है।