
बिहार ब्रेकिंग

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बनाने की भाजपा, शिवसेना और एनसीपी के भारी जद्दोजहद के बावजूद राष्ट्रपति शासन लागू किये जाने को भाजपा ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। केंद्रीय राज्य स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने भी महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू किये जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि शिवसेना ने महाराष्ट्र की जनता के जनादेश का अपमान किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि शिवसेना के कारण महाराष्ट्र में संकट की स्थिति बनी है। साथ ही महाराष्ट्र में लिया गया फैसला सही है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भगवान शिवसेना को सद्बुद्धि दे।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी-105, शिवसेना- 56, एनसीपी- 54 और कांग्रेस- 44 सीटें जीतने में सफल हो पाई थी। राज्य में बीजेपी और शिवसेना ने मिलकर चुनाव लड़ा था और दोनों दल मिलकर बहुमत से ज्यादा सीट हासिल करने में सफल हुए थे, लेकिन शिवसेना सीएम का पद ढाई साल के लिए चाहती थी, जिसको लेकर उठे विवाद के बाद दोनों दलों की राहें अलग हो गई।इसके बाद राज्यपाल ने पहले बीजेपी को सरकार बनाने का ऑफर किया। लेकिन बीजेपी ने जादुई आंकड़ा न होने की बात कहकर सरकार बनाने से इनकार कर दिया थाम फिर राज्यपाल ने पहले शिवसेना और फिर एनसीपी को सरकार बनाने के लिए बुलाया, लेकिन यहां भी बहुमत के कारण सरकार नहीं बन पाई। जिसके बाद मंगलवार शाम को राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया। बता दें कि राज्य की 288 विधानसभी सीट में 145 सीट बहुमत के लिए जरूरी है।