
बिहार ब्रेकिंग

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का परिणाम आ जाने के लगभग सप्ताह बीत जाने के बावजूद अभी तक सरकार नहीं बन सकी है। या यूं कहें कि सरकार बनना तो दूर, सरकार किसकी होगी यह भी साफ नहीं हो सका है। राज्य में चुनाव परिणाम के अनुसार भाजपा सबसे बड़ी पार्टी थी, राज्यपाल ने सरकार बनाने के लिए निमंत्रित भी किया लेकिन शिवसेना के साथ पद विभाजन की लड़ाई में भाजपा सरकार नहीं बना सकी। उसके बाद दूसरी बड़ी पार्टी शिवसेना भी तय समय सीमा के भीतर बहुमत साबित नहीं कर सकी। हालांकि सोमवार दोपहर बाद लगभग दावा किया जाने लगा था कि शिवसेना कांग्रेस और शरद पवार की पार्टी एनसीपी के साथ गठबंधन कर सरकार बनायेगी लेकिन कांग्रेस की तरफ से निर्णय लेने में देर होने की वजह से शिवसेना सरकार बनाने से चूक गई।
हालांकि कांग्रेस के निर्णय होने तक के लिए शिवसेना ने राज्यपाल से दो दिन और समय की मांग की थी लेकिन राज्यपाल ने तय समय खत्म होने के साथ ही राज्य की तीसरी बड़ी पार्टी एनसीपी को न्योता दे भेजा। राज्यपाल के एनसीपी को निमंत्रण देने के बाद रात करीब 9:30 बजे एनसीपी के नेता राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिले। एनसीपी के नेताओं का कहना है कि मंगलवार को कांग्रेस के साथ बैठक के बाद सरकार बनाने को लेकर अपना रुख स्पष्ट करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, सोनिया गांधी ने महाराष्ट्र की राजनीति के मुद्दे पर चर्चा के लिए कल 10 बजे पार्टी कोर ग्रुप की बैठक बुलाई है।