भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ ने पहली बार जारी किया रिपोर्ट कार्ड
बिहार ब्रेकिंग
भारतीय जनता पार्टी के संगठन महामंत्री नागेन्द्र और बिहार प्रदेश भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डा. सुधाकर प्रसाद सिंह ने आज बिहार प्रदेश भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के तीन साल का ‘रिपोर्ट कार्ड-2019’ का लोकार्पण पार्टी कार्यालय में किया। पार्टी के संगठन महामंत्री नागेन्द्र ने कहा कि संगठन को मजबूत करने में बिहार प्रदेश भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ महती भूमिका निभा रही है। यह रिपोर्ट कार्ड प्रकोष्ठ के कार्य-कलापों का 3 वर्षों का संचयन है।प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डा. सुधाकर प्रसाद सिंह ने कहा कि बिहार के तीन विश्वविद्यालयों मसलन पटना विश्वविद्यालय, जयप्रकाश विश्वविद्यालय (छपरा) और ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (दरभंगा) में पंडित दीनदयाल शोध पीठ की स्थापना की गई है। इन तीनों विश्वविद्यालयों में शोध करने के लिए यूजीसी ने प्रति वर्ष प्रति विश्वविद्यालय 2.5 करोड़ रूपये जारी करने की सहमति भी दे चुकी है। यह पहला मौका होगा जब बिहार के इन तीनों विश्वविद्यालयों में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चिंतन पर शोध छात्र-छात्राएं शोध कर सकेंगे। उन्होंने ने कहा कि इसके लिए प्रत्येक विश्वविद्यालय में डायरेक्टर सहित कुल 16 पद क्रियेट किये जायेंगे।
डा. सिंह ने कहा कि देष की एकता और अखण्डता को बरकरार रखने के लिए शिक्षक प्रकोष्ठ ने विभिन्न मुद्दों पर राज्य के सभी 14 विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में 300 से अधिक राष्ट्रीय सेमिनार और काशार्यलाओं का आयोजन किया। शिक्षक प्रकोष्ठ के पहल पर बिहार के छात्र-छात्राओं ने कला-संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित अखिल भारतीय पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया। डा. सिंह ने कहा कि बिहार के विष्वविद्यालयों की अकादमिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए षिक्षक प्रकोष्ठ हमेशा तत्पर रहती है। मौके पर भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रवक्ता डा. कुमार संजीव, डा. विकास कुमार सिंह, प्रदेश प्रवक्ता अजीत चौधरी, मीडिया प्रभारी राकेश कुमार सिंह, पंकज सिंह, ब्रजेश कुमार सिंह, भाजपा नेता संजीव क्षत्रीय आदि मौजूद थे।