रायपुर.रायपुर से चलने वाली मेमू लोकल ट्रेनों में अब डिब्बों की संख्या बढ़ाई जाएगी। अब रेलवे प्रशासन ने मेमू में डिब्बों की संख्या 8 से बढ़ाकर 12 करने जा रहा है। रेलवे बोर्ड ने जोन को मेमू के लिए नए रैक भेजने पर सहमत हो गया है। बताया जा रहा है कि कुछ ही दिनों बाद रैक आ जाएगी और इसे जरूरत के हिसाब से मेमू लोकल में जोड़ा जाएगा। अब रेलवे बोर्ड ने मेमू के लिए नए रैक भेजने पर मुहर लगा दी है। जोन के जीएम सुनिल सिंह सोइन ने बताया कि लोकल ट्रेनों में कोच की संख्या कम होने से यात्रियों की मेमू लोकल के नए डिब्बे को विशेष तरह से डिजाइन किया गया है। इसमें टॉयलेट भी होगा, जबकि वर्तमान डिब्बे में यह सुविधा नहीं है। इससे कई बार सफर के दौरान यात्री परेशान होते हैं। मेमू के नए डिब्बे में गद्दे वाली सीट के साथ ही डिस्प्ले बोर्ड भी होगा, जिसमें आने वाले स्टेशनों के बारे में जानकारी दी जाएगी। अफसरों ने बताया कि नए रैक को कई आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। पुराने डिब्बे की तुलना में काफी तेज रफ्तार पकड़ने के बाद भी जर्क या झटका महसूस नहीं होगा।