घरों के सामने बना है स्विमिंग पूल, बच्चे नही जा पा रहे स्कूल, हो रही परेशानी
बिहार डेस्क-विवेक कुमार
भारत-नेपाल सीमा का अन्तर्राष्ट्रीय शहर रक्सौल अब इतना अत्याधुनिक बन गया है कि लोगों के मुहल्लों व दरवाजों पर हीं स्विमिंग पूल बन गया है, जिसका सारा श्रेय नगर परिषद रक्सौल को जाता है। लोगों द्वारा अब यह समझा जा रहा है कि रक्सौल नगर परिषद पूरी तरह से नरक परिषद बन चुका है। गुरुवार की रात शहर में भारी बारिश हुई, जिसका पानी जल-जमाव के रूप में कई मुहल्लों में तालाब व नदी के रूप में प्रतीत हो रहा है। नगर परिषद द्वारा पानी निकासी के लिए उचित व्यवस्था नही की गयी है, जिससे कि पानी बह सके। नाले की स्थिति इतनी बुरी है कि पानी निकल कर बड़े नाला में नही जा पाता है। जिसके कारण उक्त जल-जमाव होता है और लोग नरकमय जिन्दगी बिताने को मजबूर होते हैं। इस जल-जमाव से लोगों का अपने काम पर जाने में तो काफी कठनाइयों का सामना करना पड़ता है, परन्तु साथ ही बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत होती है और वे स्कूल नही जा पाते हैं। खैर इन सबसे पड़े लोगों को कई बीमारियों से सामना करना पड़ रहा है। लोगों में यह भय है कि कहीं महामारी न फैल जाये। बहरहाल जो कुछ भी हो नगर परिषद की उदासीनता से यह माहौल बन गया है कि लोग इस अन्तर्राष्ट्रीय शहर में किसी पिछड़े गाँव की तरह नरक वाली जिंदगी में जीवन बिताने को मजबूर है। अब यह शहर नगर परिषद के बजाय भगवान भरोसे है।