बिहार ब्रेकिंग-अजीत कुमार-जमुई
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और राजद के जमुई के वर्तमान विधायक विजय प्रकाश की सुरक्षा इस समय भगवान भरोसे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उनका सुरक्षाकर्मी उनकी इजाजत के बगैर पिछले पंद्रह दिनों से उनके साथ नहीं हैं। अपने सुरक्षाकर्मी के संबंध में जब उन्होंने तहकीकात की तो उन्हें जानकारी मिली कि उनका सुरक्षाकर्मी पिछले पंद्रह दिनों से गायब है। इस बारे में जब उन्होंने पुलिस अधिकारियों से बात की कि आखिर उनके सुरक्षाकर्मी बगैर उन्हें कुछ जानकारी दिए कहाँ हैं, तो उन्हें जानकारी मिली कि उनके सुरक्षाकर्मी ने पुलिस लाइन में ज्वाइन कर लिया है। इससे साफ पता चलता है कि पुलिस महकमे ने उनकी सुरक्षा वापस ले ली है।
इस बारे में विधायक विजय प्रकाश बताया कि उन्होंने इस आशय की पूरी जानकारी डीजीपी से लेकर तमाम सक्षम पदाधिकारियों को दे दी है। लेकिन इस दिशा में अबतक कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया है। अपनी सुरक्षा वापस लिए जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए जोर देकर कहा कि नक्सल प्रभावित विधान सभा क्षेत्र होने के कारण उन्हें विधि सम्मत सुरक्षा मुहैया कराया जाना चाहिए। ऐसी ही एक घटना पुर्व में झाझा विधायक के साथ भी घट चुकी है। उनके शब्दों में ऐसी कोई भी अप्रिय घटना मेरे साथ घटती है उसकी पूरी जवाबदेही सरकार और उसके इशारे पर उनकी सुरक्षा वापस लेने वाले पुलिस पदाधिकारियों की होगी।
जमुई एसपी ने विधायक के आरोप को बताया निराधार
वहीं मामले में जमुई एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु ने विधायक के आरोपों को नकारते हुए प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि विधायक का आरोप निराधार है। उनके पास तीन अंगरक्षक प्रतिनियुक्त थे जिसमें सिपाही सुबोध कुमार 10 जून से जबकि गौतम कुमार 11 जून से उनके पटना स्थित आवास पर प्रतिनियुक्त हैं। वहीं एक अन्य अंगरक्षक सिपाही रंजीत कुमार को खुद विधायक के द्वारा विगत 27 अक्टूबर को वापस कर दिया गया था जिसके जगह पर सिपाही अरविंद कुमार को 28 अक्टूबर को उनकी सुरक्षा में प्रतिनियुक्त किया गया है।