बिहार ब्रेकिंग-रविशंकर शर्मा-पटना ग्रामीण
शनिवार को जदयू पूर्व उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डाॅ निहोरा प्रसाद यादव ने सुबह त्रिवेणी एवं महावीर घाट का निरीक्षण किया। दरअसल समम्सपुर छठ पूजा समिति के सदस्यों ने इन्हें निमंत्रण देकर छठ घाटों में उनके द्वारा समिति की ओर से किए गए बेहतर प्रबंधन को देखने हेतु आग्रह किया था। डॉ निहोरा यादव ने कार्यपालक पदाधिकारी को बुलाकर घाटों पर औचक प्रबंधन करने को कहा और चूंकि अब छठ पूजा में अधिक समय नहीं है, छठव्रतियों के सुविधा के लिए जल्द से जल्द घाटों को बेहतर बनाने के निर्देश दिया। उन्होंने समिति के सदस्यों से घाटों के विषय में विचार विमर्श किया और उनके द्वारा घाटों पर किए गए बेहतर कार्यों की सराहना भी की।
समिति के सदस्यों ने बताया कि जैसे-जैसे पानी घट रहा है, वैसे-वैसे घाटों की साफ-सफाई एवं रख-रखाव पर ध्यान देना होगा ताकि छठव्रतियों को अर्ध देने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो। उन्होंने घाटों पर कुड़े-कचड़ो को जल्द से जल्द निपटारा करने हेतु वार्ड-पार्षद से अपील किया। इस मौके पर निहोरा यादव, स्वतंत्रता सेनानी के पुत्र एवं सामाजिक कार्यकर्ता विनोद माली, कार्यपालक पदाधिकारी, वार्ड पार्षद बसंत पासवान, शैलेन्द्र सति प्रसाद, वार्ड पार्षद अमर सिंह, पूर्व पार्षद कमलेश पासवान, समिति के सदस्यों में अनिल राज, सुधीर पासवान, अमित पासवान, राजन पासवान, मधुसूदन शर्मा, गुड्डु जायसवाल, रविश यादव, रामनिहोरा सिंह, संजय यादव, चंदू यादव समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।