बिहार ब्रेकिंग-रविशंकर शर्मा-पटना ग्रामीण
मोकामा के हाथीदह थानाक्षेत्र में पुलिस ने 650 पाउच झारखंड निर्मित देशी शराब के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। दरअसल सहायक पुलिस अधीक्षक लीपी सिंह को हाथीदह थानाक्षेत्र के औंटा पंचायत स्थित रामटोला में बड़े पैमाने पर शराब उतारे जाने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी। एएसपी ने तत्काल हाथीदह थानाध्यक्ष रवि रंजन सिंह को टीम गठित कर प्रभावी करवाई के निर्देश दिये।
हाथीदह थानाध्यक्ष ने निर्देशानुसार तत्काल एक टीम गठित कर छापेमारी को भेजा जहाँ एक घर से झारखंड निर्मित शराब की 650 पाउच देशी शराब बरामद की गई साथ ही कारोबारी मदन राम और उसके पुत्र छोटू राम को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया जबकी मदन राम का बेटा गंगा राम भागने में सफल रहा जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि ये लंबे वक्त से चोरी छुपे शराब के अवैध कारोबार में लिप्त थे और दिवाली के अवसर पर शराब की खेप को बेचने के फिराक में थे लेकिन ए एस पी लीपी सिंह को इसकी सूचना मिल गई और कारोबारीयों के मंसूबे पर पानी फिर गया। वहीं पुलिस ने दोनो कारोबारियों को जेल भेज दिया है।