
बिहार ब्रेकिंग

राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने राजनीति से छुट्टी ले ली। उन्होंने अपनी छुट्टी की वजह भी बताई और कहा कि मैं काफी दवाब में था और थक भी गया हूँ। उन्होंने कहा कि थकान अनुभव कर रहा हूँ। शरीर से ज़्यादा मन की थकान है। संस्मरण लिखना चाहता था, वह भी नहीं कर पा रहा हूँ। इसलिए जो कर रहा हूँ उससे छुट्टी पाना चाहता हूँ। संस्मरण लिखने का प्रयास करूँगा। लिख ही दूँगा, ऐसा भरोसा भी नहीं है, लेकिन प्रयास करूँगा। इसलिए राजद की ओर से जिस भूमिका का निर्वहन अबतक मैं कर रहा था उससे छुट्टी ले रहा हूँ।
विदित हो कि शिवानंद तिवारी की पहचान एक कद्दावर नेता की रही है। वे 1974 के आंदोलन में जेल भी जा चुके हैं। माना जा रहा है कि शिवानंद तिवारी पार्टी के शीर्ष नेताओं से नाराज भी चल रहे थे। क्योंकि उन्हें लोकसभा चुनाव और बिहार में हुए उपचुनाव में कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई।