
बिहार ब्रेकिंग-रविशंकर शर्मा

भोजपुरी के बाद अब बिहार की एक और प्रमुख भाषा मैथिली में भी सिनेमा इंडस्ट्री का परचम फहराने की सूचना है। पिछले दिनों राजधानी दिल्ली के मल्टीप्लेक्स में प्रदर्शित हुई लव यू दुल्हिन का डंका चारों ओर बज रही है। राजधानी में रह रहे मौथिलीभाषियों ने फ़िल्म को अप्रत्याशित रूप से अपना प्रेम व समर्थन दिया है जिसकी चर्चा पूरे भारतवर्ष में हो रही है। श्रीराम जानकी फिल्म्स के बैनर तले बनी इस बहुचर्चित फ़िल्म के निर्माता बिष्णु पाठक व रजनीकांत पाठक हैं तो निर्देशक मनोज श्रीपति हैं। दर्जनभर हिंदी, भोजपुरी एवम मैथिली फिल्मों के मशहूर बॉलीवुड एक्टर अमिय कश्यप ने फ़िल्म में खलनायक की भूमिका निभाई है जिनके अभिनय का जादू लोगों के सर चढ़ कर बोल रहा है।
नायिका प्रतिभा पांडे, नायक विकास झा, अभिनेत्री पूजा पाठक, चरित्र अभिनेत्री मुकुल लाल के अभिनय को भी लोगों ने सराहना की जबकि शुभ नारायण झा, विजय मिश्र, नेता से अभिनेता बने पूर्व विधान पार्षद भूमिपाल राय, प्रभाकर कुमार राय, आलोक कुमार, इंनुश्री, श्वेता आज़ाद आदि कलाकारों ने अपने रोल के साथ पूरा न्याय किया है। 2008 में कोसी क्षेत्र में आये भीषण बाढ़ को केंद्र में रखकर बनाये गए इस फ़िल्म को छठ के आसपास बिहार में भी प्रदर्शित किए जाने की सम्भवना है। अनिल पतंग, राकेश महंथ, अजय अनंत, रंजीत गुप्त, डॉ सुरेश राय, रजनीकांत पाठक, हीरा तंजीम, संजीव पहलवान, पंकज पराशर, लवली सिंह आदि ने भी फ़िल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस फ़िल्म को मिले समर्थन से बिहार में मैथिली सिनेमा इंडस्ट्री के भी विकास की राह खुलती नज़र आ रही है।