बिहार ब्रेकिंग
उप चुनाव खत्म होने के बाद हर किसी को नतीज़ों का इंतजार है वहीं हरेक दल अब दिल्ली और झारखंड चुनाव की तैयारी में लग गई है। दिल्ली और झारखंड चुनाव को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री एवं जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार खुद एक्शन मोड में हैं। मुख्यमंत्री अभी दिल्ली में हैं और वहां वे दिल्ली और झारखंड के जदयू नेताओं से मुलाकात भी की। वहीं कल नीतीश कुमार दिल्ली के बदरपुर में जदयू के नए क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। साथ ही बदरपुर में ही प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। आज नीतीश कुमार से मिलने बिहार के कई नेता पहुंचे थे। नीतीश कुमार ने मंगलवार को झारखंड के नेताओं से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान देश कुमार ने झारखंड के नेताओं के साथ चुनावी रणनीतियों पर विशेष चर्चा की। यह मुलाकात झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर हुई।
जदयू झारखंड में 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है। दो दर्जन सीटों पर पार्टी की विशेष नजर है। उधर, जेडीयू दिल्ली चुनाव के लिए कमर कसने लगी है। सीएम नीतीश कुमार दिल्ली चुनाव की तैयारियों के लिए बैठक करेंगे। दरअसल 23 अक्टूबर को दिल्ली में जेडीयू प्रदेश के कार्यकर्ताओं के लिए एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन की अध्यक्षता खुद सीएम नीतीश कुमार करेंगे। इसमें दिल्ली जेडीयू के प्रभारी और जल संसाधन मंत्री संजय झा और प्रदेश जेडीयू के अध्यक्ष दयानंद राय भी मौजूद रहेंगे।