बिहार ब्रेकिंग
राजद प्रदेश महासचिव भाई अरूण कुमार ने कहा कि नरेन्द्र मोदी की केन्द्र में जो सरकार है वह गरीब विरोधी सरकार है। यह सरकार अमीर परस्ती है। यह सिर्फ अमीरों के लिए हीं काम कर रही है। पिछले चार सालों में 21 सरकारी बैंकों ने 3 लाख 16 हजार करोड़ के लोन जो अंबानी अडानी एवं अन्य उद्योगपतियों के लिए थे उसे मोदी सरकार ने एक झटके में माफ कर दिये। इस दौरान बैंकों को डूबने से बचाने के लिए हजारों करोड़ रूपया जो कि बजट का पैसा था सरकार को बैंकों में डालना पड़ गया। जो पैसा का उपयोग सरकार को स्वास्थ्य, शिक्षा एवं गरीब उन्मूलन करने में खर्च करना चाहिए था उस पैसे को सरकार ने चंद पूंजीपतियों में खर्च कर दिये।
भारत के स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षा का कुल बजट के दोगुना लोन सरकार के निर्देश पर बैंक ने पूंजीपतियों को माफ कर दिया। जिसके कारण बैंक एनपीए में चला गया। अप्रैल 2014 से अप्रैल 2018 के बीच बैंकों ने मात्र 44900 करोड़ की सिर्फ वसूली की बाकी सभी लोन को माफ कर दिया। मोदी राज में बैंक का एनपीए प्रत्येक वर्ष बढ़ता गया। सन 2014 से 2015 में एनपीए 4.62 प्रतिषत था जो कि 2015-16 में बढ़कर एनपीए 7.99 प्रतिशत हो गया तथा 2017 में 10.41 प्रतिशत बढ़ गया इससे बैंकों के वितिय स्थिति का पता चल सकता है।
कुमार ने कहा कि भाजपा छद्म राष्ट्र प्रेम जनता को दिखाकर मूल समस्याओं से लोगों का ध्यान भटका रही है तथा देश की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डाॅलर का सपना दिखा रही है जबकि स्थिति यह है कि भारत की अर्थव्यवस्था चीन, नेपाल, बांगलादेश जैसे छोटे देशों से भी कम हो गई है। प्रत्येक वर्ष एक करोड़ नौकरियां जा रही है यह पहली सरकार है जो कि नौकरी देने के बजाय नौकरी छिन रही है।