![](https://www.biharbreaking.com/wp-content/uploads/2019/10/VideoCapture_20191015-233008.jpg)
बिहार ब्रेकिंग-रविशंकर शर्मा-पटना ग्रामीण
![](https://www.biharbreaking.com/wp-content/uploads/2022/06/IMG-20230412-WA0009.jpg)
मोकामा के निर्दलीय विधायक अनंत सिंह और उनके दाएँ हाथ माने जाने बाले लल्लु मुखिया की पंडारक थाना कांड संख्या 75/19 में आज बाढ़ व्यवहार न्यायालय में पेशी थी। उक्त केश में ही ऑडियो वायरल होने की बात सामने आई थी। जिसका फॉरेन्सिक जाँच में सही होने का दावा किया जा रहा है।
हर बार विधायक की पेशी के दौरान पुलिस को सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने पड़ते हैं। जबकी आखरी चार्जशीट दायर करने में पुलिस को अभी वक़्त लगेगा। सूत्रों की माने तो मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए बाढ़ पुलिस विधायक के केश को जिला न्यायालय पटना में ट्रांसफर करने के लिये कोर्ट से इल्तजा करेगी। और ठोस प्रमाणों के साथ जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल करेगी।