बिहार ब्रेकिंग-सुमित कुमार-बेगूसराय
बेगूसराय में छापेमारी में पुलिस ने पूर्व नगर पार्षद के घर से हथियारों का जखीरा बरामद किया है साथ ही पूर्व नगर पार्षद एवं उसके एक साथी को गिरफ्तार भी किया है। प्राप्त सूचना के अनुसार नगर थाना के विष्णुपुर स्थित पूर्व नगर पार्षद बौआ पोद्दार के घर से छापेमारी कर 8 पिस्तौल समेत 400 कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार पूर्व पार्षद का आपराधिक इतिहास रहा है एवं हत्या, आर्म्स एक्ट और हथियार तस्करी मामले में कई बार जेल भी जा चुका है।
पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना मिली थी कि बौआ पोद्दार अपने घर से हथियारों की तस्करी कर रहा है, जिसके बाद पुलिस ने वहां छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने वहां से 8 पिस्तौल और 400 कारतूस बरामद किया। फिलहाल गिरफ्तार बौआ पोद्दार से एसपी अवकाश कुमार और पुलिस टीम पूछताछ कर रही है।