
बिहार ब्रेकिंग

भाजपा के फायरब्रांड नेता एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। इस बार वे खुद पर बन रही फिल्म के खबर की वजह से हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक फ़िल्म प्रोडक्शन कंपनी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर जारी करते हुए लिखा है कि गिरिराज सिंह पर एक शार्ट फ़िल्म बना रहे हैं जिसका पोस्टर तैयार हो गया है और कुछ तकनीकी कार्य पूरा होते ही फ़िल्म निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।

फ़िल्म के पोस्टर में गिरिराज सिंह का फोटो भी लगाया गया है। वहीं पोस्टर पर फ़िल्म का नाम भी लिखा है, हां मैं गिरिराज हूँ। फ़िल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर पोस्टर के वायरल होने के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बयान आया है। उन्होंने अपने ऊपर बन रही फिल्म के खबर का खंडन किया है।

उन्होंने कहा कि इस तरह के किसी भी चीज में उनकी रुचि नहीं है। गिरिराज सिंह ने सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘’ इस पोस्टर को बनाने वाले ने न हमसे कोई संपर्क किया है, न मेरी अनुमति है और न इस तरह के किसी भी चीज़ में मेरी रुचि है। इसलिए आग्रह है ऐसे पोस्टर न बनाएं।’