बिहार डेस्कः बिहार में अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद है उसकी वानगी आज एक बार फिर देखने को मिली है। बेखौफ अपराधियों ने रंगदारी नहीं देने पर दो लोगों को गोली मार दी। घटना राजधानी पटना के बहादुर थाना क्षेत्र के मोइनुल हक स्टेडियम के पास की है। दरअसल, रोज की तरह आज भी सुबह करीब 6रू30 बजे दारोगा भर्ती की तैयारी कर रहे अमन स्टेडियम में दौड़ की प्रैक्टिस करने आये थे. इसी दौरान कुछ अपराधियों ने हमला कर दिया. अपराधियों ने अमन के सिने में गोली मार दी. वहीं, पास मौजूद उदय के पैर में भी अपराधियों की गोली लगी. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से भाग निकलेघटना की सूचना मिलते ही कदमकुआं पुलिस मौके पर पहुंच गयी. लेकिन सीमा विवाद के कारण गंभीर रूप से घायल अमन को अस्पताल नहीं ले जा सकी. लिहाजा अमन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं, ट्रेनर उदय को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रंगदारी न देने पर वारदात को अंजाम दिया गया. अपराधियों ने पांच लाख रुपये की रंगदारी की मांग की थी और पैसे न मिलने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी.