बिहार डेस्कः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों, उनके काम और उनकी शासन प्रणाली को एकबार फिर सराहा गया है। देश की एक प्रतिष्ठित पत्रिका ने अपने सर्वे रिपोर्ट के आधान पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एनडीए शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्रियों में सबसे बेहतर मुख्यमंत्री बताया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रीकर, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस से ऊपर हैं. पत्रिका में बताया गया है कि यह सर्वे देश भर में वोटरों की धारणा का व्यक्तिपरक अध्ययन है. यह किसी नेता की शासन व्यवस्था की परख से ज्यादा उसकी सियासी लोकप्रियता का आईना है. पत्रिका ने 16 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को लेकर कराये गये सर्वे में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 13 प्रतिशत अंक के साथ सबसे ऊपर हैं.