
लखनऊ : तमाम वरिष्ठों की वरिष्ठता को दरकिनार करते हुए योगी सरकार ने 1984 बैच के आईएएस अफसर अनूप चंद्र पांडे को यूपी का मुख्यसचिव नियुक्त किया है. अनूप चंद्र पांडे के चीफ सेक्रेटरी नियुक्त होने के बाद, अब सचिवालय की नौकरशाही की तस्वीर बदल जाएगी. लिहाजा अब सचिवालय में तैनात अनूप चंद्र पांडे से वरिष्ठ अफसर सचिवालय से बाहर नियुक्त किये जायेंगे.उत्तर प्रदेश शासन ने आज फिर प्रशासनिक फेरबदल किया है. इसके तहत अब अनूप चंद्र पांडेय को राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है. पांडे वर्तमान में आईडीसी के पद पर थे और उन्होंने राज्य में इंवेस्टर्स मीट का आयोजन कराया था. लिहाजा योगी सरकार ने तमाम वरिष्ठ अफसरों की दावेदारी को खत्म करते हुए 1984 बैच के आईएएस अफसर अनूप चंद्र पांडे को चीफ सेक्रेटरी नियुक्त किया है. हालांकि योगी सरकार पहले दावा कर रही थी कि वरिष्ठता सूची को देखकर ही फैसला किया जाएगा.
