बिहार ब्रेकिंग
भारी बारिश एवं गंगा नदी में बाढ़ के कारण जिले के कई गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। बाढ़ के कारण कई परिवार जहां बेघर हो गए वहीं उनके सामने भुखमरी की स्थिति भी सामने है। इस आपदा की घड़ी में सरकार के द्वारा राहत एवं बचाव कार्य तो चलाया ही जा रहा है वहीं समाजसेवी भी लगातार आपदा में फंसे लोगों तक राहत सामग्री वितरण करने में काफी सक्रिय दिख रहे हैं। जिले के रामदीरी भवानंदपुर, महाजी टोल, पथला टोल समेत अन्य बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में स्थानीय बलराम आउट बिपिन की चर्चा लोगों के जुबान पर चढ़ लर बोलने लगी है। मटिहानी विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह के तरफ से राहत कार्य में स्थानीय बलराम और बिपिन की लगातार अपनी सेवा दे रहे हैं।
वहीं राहत बचाव के दौरान मटिहानी जदयू प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा कि प्रशासन की तरफ से राहत वितरण में कुछ समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं जिसकी वजह से बाढ़ पीड़ितों तक सरकारी सेवाएं सही ढंग से नहीं पहुंच पा रही है। इसे दुरुस्त करने की आवश्यकता है। उन्होंने आगे कहा कि अनुश्रवण समिति से पॉलीथिन एवं पशुचारा वितरण में कोई सहयोग नहीं लिया जा रहा है और न ही उनके तरफ से लाभुकों की सूची उपलब्ध कराई जा रही है। वहीं उन्होंने विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह के द्वारा चलाये जा रहे भोजन सेवा शिविर को सराहना करते हुए कहा कि विधायक बोगो सिंह में सेवा का भाव व सामर्थ्य दोनों ही है जिसकी बदौलत वे लगातार मानव सेवा में भाग लेते रहते हैं।