बिहार डेस्कःबंथरा के मेमौरा स्थित वायुसेना के सब स्टेशन में मंगलवार सुबह जूनियर वारंट अफसर शिवेन्द्र प्रताप सिंह (52) ने फांसी लगा ली। मरने से पहले उन्होंने प्रशासनिक अधिकारी अंकित उनियाल और पत्नी सविता को व्हाट्स एप मैसेज भेजकर इसकी सूचना दी तो हड़कंप मच गया। आननफानन प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर शिवेंद्र को फंदे से उतारा। हालांकि उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर पाल का कहना है कि शिवेंद्र ने अवसाद व मानसिक तनाव के चलते खुदकुशी की है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शिवेंद्र मूलरूप से बिहार के पूर्णिया जिले के रूपाली गांव के रहने वाले थे