
बिहार ब्रेकिंग-रविशंकर शर्मा-बेगूसराय

दिनकर फिल्मसिटी समाज के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित है। सिर्फ कला संस्कृति की सेवा ही नहीं बल्कि शैक्षणिक व सामाजिक विकास में भी संस्था की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। ये बातें बिहार सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष सह फ़िल्म अभिनेता अमिय कश्यप ने शहर के शनिचरा स्थान स्थित दिनकर फिल्मसिटी सभागार में आयोजित दिनकर शिखर सम्मान समारोह में रविवार को कही। कश्यप ने कहा कि बिहार में फ़िल्म उद्योग का विकास ही संस्था का उद्देश्य है जिसके लिए निरंतर प्रयास किया जाता रहेगा।
उक्त अवसर पर सुप्रसिद्ध चरित्र अभिनेता अरुण शांडिल्य, राकेश कुमार महंथ और दिल्ली विश्वविद्यालय से जुड़ी हिंदी साहित्य की विद्वान अनामिका को दिनकर शिखर सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रतिष्ठित साहित्यकार कवि प्रफ्फुल चंद्र मिश्रा ने कहा कि सम्मान दिए जाने से न सिर्फ ज़िम्मेदारी बढ़ती है बल्कि आनेवाली पीढ़ी भी उससे प्रेरित होती है। उन्होंने दिनकर फिल्मसिटी के कार्यों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। मौके पर पंकज भट्ट, रंजीत गुप्त, अरविंद पासवान, पंकज पराशर आदि मौजूद थे।