बिहार ब्रेकिंग-कुणाल कुमार-सुपौल
सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए तमाम तरह की योजना संचालित की रही है। हर घर नल का जल गली नली से लेकर हर घर बिजली आदि योजनाएं संचालित किए जाने से ग्रामीण क्षेत्रों की कायाकल्प भी होने लगी है, पर छतापूर प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीनिया पंचायत का वार्ड नंबर 13 के लोगों को सरकार के उन दूरगामी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। यहां के लोग दशकों से एक अदद सड़क के लिए लालायित हैं। तभी तो हल्की बारिश के सड़क नहीं होने के कारण गांव की स्थिति नारकीय हो जाती है।ग्रामीणों का कहना यह है की बारिश का पानी निकलने का कोई रास्ता नहीं है।
पिछले दिनों हुई बारिश में स्थिति ये हुआ की लोगों के घरों में पानी पहुंच गया। कोई उपाय नहीं होते लोगों ने पम्प सेट लगाकर अपने घरों का पानी निकासी किया। लोगों का कहना है की गांव में सड़क नहीं होने के कारण पगडंडी कीचड़मय हो जाता है जिससे बाहर निकलना दुष्कर हो जाता है। इतना ही पानी जमा हो जाने के कारण नहीं बरसात के मौसम में गांव वालों का जीना मुहाल हो जाता है।