बिहार ब्रेकिंग-रविशंकर शर्मा-बेगूसराय
दिनकर जयंती सह प्रांतीय अधिवेशन को ले राष्ट्रीय कवि संगम के जिला इकाई की बैठक। बेगुसराय प्रखंड इकाई के पदाधिकारी मनोनीत, संजय बने सदर अध्यक्ष। मंच पर एक देश – एक वेश में दिखेंगे बाल कवि -कवियत्री। एक साथ 200 कवियों को मिलेगा मंच – साहित्य के महाकुंभ में
बेगूसराय- 23 व 24 सितम्बर को ” राष्ट्रीय कवि संगम ” के प्रांतीय अधिवेशन सह दिनकर जयंती समारोह की तैयारी हेतु राष्ट्रीय कवि संगम की एक महत्वपूर्ण बैठक सेंट जोसफ पब्लिक स्कूल के प्रांगण में अध्यक्ष प्रभाकर कुमार राय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सभी प्रखंड इकाई के सदस्य, पदाधिकारी, सरंक्षक के साथ – साथ सेंट जोसफ स्कूल के निदेशक अभिषेक कुमार भी शामिल हुए। सभी सदस्यों के बीच कार्यों का विभाजन किया गया। बेगूसराय सदर इकाई के अध्यक्ष के रूप में बाइट कम्प्यूटर के निदेशक संजय कुमार, उपाध्यक्ष रंजू ज्योति, महासचिव अरुण शांडिल्य, सचिव सौम्या चन्द्रवँशी , कोषाध्यक्ष मनीष मोदी और मीडिया प्रभारी के रूप में अशोक कुमार के नामों की घोषणा की गई। इसके पूर्व जिला स्तर पर चयनित बाल कवि एवं कवयित्री के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में वरिष्ठ कवि अशांत भोला, शैलेन्द्र शर्मा त्यागी, प्रफुल्ल चन्द्र मिश्र, डॉ रामा मौसम ने कविता प्रस्तुति का गुड़ सिखाया।
सभी बच्चों को संस्था की ओर से अंग वस्त्र दिया गया ताकि 23 को बाल कवि सम्मेलन में एक देश एक वेश में बाल कवि मंच पर दिखें। 23 व 24 को वीणा वैंकवेट हॉल में आयोजित होने वाले दिनकर जयंती सह प्रांतीय अधिवेशन की तैयारी को अंतिम रूप आयोजन समिति की बैठक में दिया गया। जिला अध्यक्ष प्रभाकर ने ने बताया कि 22 सितम्बर की शाम से ही कवियों का बिहार एवं दूसरे प्रान्तों से आगमन शुरू होगा। 200 कवि आयोजन में शिरकत करने पहुंच रहे हैं। 2 बजे 23 को उद्घाटन केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह करेंगे जबकि अध्यक्षता संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल करेंगे। राष्ट्रीय स्तर के कवियों में महाराष्ट्र से बाबा सत्यनारायण मौर्य, दिल्ली से हास्य कवि अनिल अग्रवंशी, सोनीपत से डॉ अशोक बत्रा, पटियाला से वीर रस के कवि दिनेश देवघरिया, दिल्ली से पंकज झा, लखनऊ से प्रियंका राय ओमनंदनी, हाथरस से आशु कवि अनिल बोहरे दूसरे सत्र में कलम आज उनकी जय बोल अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में भाग लेंगे। जिसमे बिहार से गजलकार सागर आनंद व बेगूसराय के प्रफुल्ल चंद्र मिश्रा कवि सम्मेलन में कविता पाठ करेंगे। कवि सम्मेलन की शुरुआत बेगूसराय जिला स्तर पर चयनित 10 बाल कवियों की कविता पाठ से होगी। दूसरे दिन 24 को प्रांतीय अधिवेशन होगा।
बैठक में महासचिव राणा कुमार सिंह, कार्यक्रम प्रभारी सत्यजीत सोनू, मीडिया प्रभारी सुन्दरम, कोषाध्यक्ष राकेश महंत, फ़िल्म अभिनेता अमीय कश्यप, बरौनी इकाई के अध्यक्ष ब्रिज बिहारी मिश्र, सचिव सुप्रिया कुमारी, तेघड़ा इकाई के अध्यक्ष, सुधीर कुमार, महासचिव प्रिंस राज, सुधीर कुमार राय मुन्ना, कोषाध्यक्ष सरोज कुमार के साथ – साथ अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद थे ।