बिहार डेस्क-पटना
भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी के राजनीतिक सहयोगी लालजी टण्डन को बिहार का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है। लालजी टण्डन लखनऊ से पन्द्रहवीं लोकसभा के सदस्य भी रह चुके हैं। मूलरूप से उत्तरप्रदेश की राजनीति में सक्रिय रहने वाले लालजी टण्डन भाजपा के प्रदेश सरकार में कई बार मंत्री भी रह चुके हैं। श्री टण्डन दो बार उत्तरप्रदेश विधान परिषद सदस्य और तीन बार विधान सभा सदस्य भी रह चुके हैं। लालजी टण्डन की राजनीतिक सक्रियता एवं अनुभव को देखते हुए बिहार के राज्यपाल के पद पर नियुक्त किया गया है। वहीं बिहार के तत्कालीन राज्यपाल सत्यपाल मलिक को जम्मू कश्मीर का राज्यपाल बनाया गया है।