
रांची : केंद्रीय विवि, झारखंड में अनुबंध पर 64 असिस्टेंट प्रोफेसर रखे जायेंगे. इन्हें प्रतिमाह 55 हजार रुपये दिये जायेंगे. इसके लिए 10 से 12 जुलाई 2018 तक साक्षात्कार लिये जायेंगे. विवि में मास कम्यूनिकेशन विषय में चार शिक्षकों के लिए 10 जुलाई को साक्षात्कार लिये जायेंगे. लाइफ साइंस विषय में एक पद, अप्लाइड मैथेमेटिक्स के तीन पद (मैथेमेटिक्स के एक पद, स्टेटिस्टिक के एक पद व मेकेनिक्स के एक पद), इंग्लिश स्टडी के तीन पद, नैनो टेक्नोलॉजी के तीन पद, ट्राइबल स्टडीज के तीन पद, इंटरनेशनल रिलेशन के तीन पद और वाटर इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट के दो पद के लिए साक्षात्कार 10 जुलाई को लिये जायेंगे. चाइनीज लैंग्वैज के एक पद और कोरियन लैंग्वेज के एक पद के लिए साक्षात्कार 11 जुलाई को लिये जायेंगे.
