बिहार डेस्कः बहार वाला बिहार घृणित घटनाओं और उसपर होने वाली सियासत से सुलग रहा है। महिला पर होने वाले उत्पीड़न की पराकाष्ठा लांघ दी गयी है। समाज में छिपे कुछ वहशी लोगों का बेहद क्रूर चेहरा सामने आ रहा है। घटनाओं पर सरकार की मुश्किलें बढ़ी हैं क्योंकि दावा सुशासन का था। वादा न्याय के साथ विकास का था लेकिन जोर-जुल्म और हवसी भेड़ियों की करतूतें बताती है कि दावे छलावा साबित हुए हैं और बिहार घटनाओं से शर्मशार हुआ है। घटनाओं को लेकर सियासत भी तेज है सीएम नीतीश कुमार विपक्ष के निशाने पर हैं।भोजपुर जिले में सोमवार को एक युवक की हत्या में शामिल होने के संदेह में उग्र भीड़ ने एक महिला के कपड़े फाड़ दिये और उसे निर्वस्त्र करके घुमाया। इस दौरान सरेआम उसकी पिटाई भी की गई। उपद्रव, हिंसा और इस शर्मसार करने वाली घटना पर तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार से पूछा है कि- माननीय मुख्यमंत्री जी ये क्या हो रहा है मेरे बिहार में?वहीं,तेजस्वी यादव ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर भी तंज कसते हुए कहा कि कहां दुबके हुए हैं खुलासा मियां सुशील मोदी जी? आपने बिहार को महाजंगलराज और राक्षस राज में तब्दील कर दिया है। आपको सबकुछ मंगलमय दिख रहा है क्या?