बिहार डेस्कः अक्सर आरक्षण के मुद्दे पर देश की सियासत का पारा चढ़ा होता है। खासकर चुनावी मौसम में तो यह मुद्दा राजनीति को इतनी तपिश दे देता है कि बाकि जरूरी मुद्दे इस आग में खाक हो जाते हैं। आरक्षण पर सियासत का सुलगना सियासत की नियती रही है उसका स्वभाव रहा है। आरक्षण पर इस बार बिहार की राजनीति गरमा गयी है। दरअसल जेडीयू नेता ऋषि मिश्रा ने कहा है कि गरीब सवर्णों को भी आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए। जदयू नेता के इस बयान पर राजद हमलावर हो गयी है। राजद ने बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह जनता को भ्रमित करने की चाल है। जब केंद्र व राज्य दोनों जगह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ही सरकार है तो परेशानी क्या है?ऋषि मिश्रा ने कहा तो गरीब सवर्णों को भी आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए। वर्तमान आरक्षण को जैसा है, वैसा ही छोडते हुए गरीब सवर्णों को आरक्षण का लाभ देने के लिए सरकार अध्यादेश ला सकती है। उन्होंने कहा कि हमें अगली पीढ़ी के लिए भी सोचना होगा।