बिहार ब्रेकिंग-कुणाल ठाकुर-सुपौल
बिहार प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा ने शुक्रवार को बेरो स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में 5 सूत्री मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस अभियान में क्षेत्र की स्थानीय लोगों ने भाग लिया और हस्ताक्षर युक्त राज्यपाल के नाम पांच सूत्री मांग पत्र सुपौल जिलाधिकारी को समर्पित कर कहा कि बरूआरी सहित आसपास के सभी उप स्वास्थ्य केंद्र को सरकार के प्रोटोकॉल के अनुसार अभिलंब चालू करने तथा बरूआरी को प्रखंड बनाने के पूर्व प्रस्तावित योजना को अमल में लाने और बड़े अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र को वेलनेस सेंटर के तौर पर स्वीकृती कर छोड़ दिया गया। जिसे अविलंब पूर्ण वैलनेस सेंटर के रूप में चालू करने और सहरसा से बरूआरी तक चलने वाली ट्रेन के फेरे को बढ़ाने एवं बरूआरी से सरायगढ़ तक आमान परिवर्तन कार्य पूर्ण करते हुए सुपौल तक अभिलंब ट्रेन चलाने की मांग को लेकर एक हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस सभी मांग के समर्थन में एक हस्ताक्षर युक्त मांग पत्र जिला पदाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को सौंपा गया और साथ ही कहा कि जबतक हमारी मांग पूरी नहीं होती है तब तक मैं केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ मेरी लड़ाई जारी रहेगी।