बिहार ब्रेकिंग-कुणाल ठाकुर-सुपौल
कश्मीर से धारा 370 फिलहाल खत्म हुई है और इसका इफेक्ट अब सामने आने लगा है। पहले जहां आम भारतीय अन्य राज्यों की तरह खुल कर रहने और सोचने की आजादी नहीं थी लेकिन अब कश्मीर में वो बातें नहीं रही है। लिहाजा वहां की युवक युवतियां भी दूसरे राज्यो की तरह प्रेम प्रसंग कर अपना जीवन साथी चुनने लगे हैं। ताजा घटना सुपौल जिले के राघोपुर थानां क्षेत्र के रहने वाले दो युवकों से जुड़ा है जिसपर आरोप है कि वो कश्मीर से युवतियों को भगा कर लाया है। हालांकि मामले में युवतियों उस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि वो लड़कों से प्यार करती है और शादी भी किया है।
मालूम हो कि राघोपुर थाना क्षेत्र के रामबिशनपुर निवासी परवेज़ आलम और उसका भाई कश्मीर में राज्मीस्त्री का काम करता था। दोनों कश्मीर की रहने वाली नादिया और साइना जो कश्मीर के जिला रामवन की रहने वाली बतायी गयी से प्यार कर बैठा और फिर उससे शादी भी कर ली जिसके बाद दोनो युवतियों को सुपौल ले आया है। उधर कश्मीर के रहने वाले युवती के पिता यूसुफ ने कश्मीर में अपने नावालिग लड़की के अपहरण का केस दर्ज करवाया था जिस मामले में केस के अनुसंधान को लेकर कश्मीर पुलिस सुपौल पहुंच दोनो युवतियों को बरामद कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है। बताया जाता है कि दोनो युवक मजदूरी करने कश्मीर गये थे जहां दोनो को कश्मीर कि दोनो युवतियों से प्यार हो गया बाद में दोनो ने शादी भी रचाया और युवतियों को लेकर वहां से अपने घर सुपौल आ गये युवको का कहना है कि वो लड़कियों से कोर्ट में शादी किया है जिसका सबूत भी उसके पास है। फिलहाल सुपौल पहुंचे कश्मीर पुलिस ने दोनो आरोपी भाई को भी न्यायिक हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।