बिहार ब्रेकिंग
देश के जाने – माने एंटरप्रेन्योर और लाइफ स्किल्स ट्रेनर प्रोफेसर डॉ देबज्योति मुखर्जी के आह्वान पर 15 दिसम्बर 2019 को पटना के गांधी मैदान में बिहार – झारखंड युवा महोत्सव – 2019 होने जा रहा है। इस आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। “चाँद” संस्था के संस्थापक सदस्य प्रो डॉ देबज्योति मुखर्जी ने पिछले साल भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड मैदान में अंग युवा महोत्सव का सफल आयोजन किया था जिसमें लगभग पच्चीस हजार युवाओं ने शिरकत किया था। इस आयोजन के आपार सफलता के बाद पटना के गांधी मैदान में 15 दिसम्बर को बिहार – झारखंड युवा महोत्सव 2019 आयोजित होने जा रहा है। इस आयोजन में बिहार और झारखंड से एक लाख से भी ज्यादा युवा अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।
प्रो डॉ देबज्योति मुखर्जी के अनुसार इस आयोजन में युवाओं को सामाजिक – सांस्कृतिक मूल्यों को बताया जायेगा ताकि देश के नवनिर्माण में हर युवा अपनी हरसंभव भागीदारी सुनिश्चित करें। युवा देश के भविष्य हैं लेकिन युवाओं में सबसे ज्यादा हताशा की भावना है। युवा हमेशा अपने स्वर्णिम भविष्य के लिए सशंकित दिखते हैं। ये शंका ही युवाओं में हताशा का भाव पैदा करता है। कुछ ऐसे ही सूरतेहाल को परिवर्तित करने के उद्देश्य से यह आयोजन किया जाना सुनिश्चित हुआ है तथा हम युवाओं से आह्वान करते हैं कि आप समाज में व्याप्त अनीति ; बुराइयों और दुर्गुणों से लड़ें। समाज के समावेशी विकास के लिए हरसंभव प्रयास करें।
इस आयोजन में देश – विदेश से प्रखर वक्ता युवाओं का मार्गदर्शन करने के साथ – साथ लाइफ स्किल्स का ट्रेनिंग भी देंगे। आयोजन को सफल बनाने के लिए 31 सदस्यीय आयोजक मंडल का गठन किया गया है। चाँद संस्था के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक सिद्धार्थ रॉय, मुख्य संयोजक शशिष कुमार तिवारी, प्रवक्ता सैयद निशातुर रहमान, अनुराग दांगी, प्रशांत ओझा, आलोक कुमार तिवारी, गुड्डू बाबा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता आयोजन को सफल बनाने में जुट गए हैं।